Description
सर्वोपरि मसीह!
बााइबल बड़ी ही आकर्षक रीति सेे प्रभुु यीशु केे शुभ सन्देश की सर्वोत्कृष्ट उत्तमता को प्रकट करती है। परमेश्वर का प्रेम बाध्य करता है कि यह सुसमाचार सुनाया जाए, और वॉशर ने इसके मूलभूत विषय-वस्तु का विवरण प्रस्तुत करते हुए दर्शाया है कि कैसे समस्त इतिहास में यह सुसमाचार अपरिवर्ततनीय रहा हैऔर कैसे प्रभु यीशु मसीह का यही सुसमाचार प्रकाशन, उद्धार, पवित्रीकरण, अध्ययन, उद्घोषणा और हमारे गौरव में सर्वोपरि हैै। यद्यपि हमारी मानवीय प्रवृत्ति हमारी स्वयं की आवश्यकताओं पर केन्द्रित रहने की होती है, तौभी वॉशर हमें प्रोत्साहित करते हैं कि हम इस असीम यशस्वी सुसमाचार की उपेक्षाा न करें और इस सुसमाचार में हम पूरी सरगर्मी के सााथ मसीह पर केेन्द्रित रहें।
विषय-वस्तु
प्रस्तावना – जॉन मैकआर्थर
1. एक भूमिका
2. एक क्षमायाचना
3. सुसमाचार की मूलभूत विषय-वस्तु
4. युगों-युगोंसे एक ही सुसमाचार
5. सुसमाचार की सर्वोपरिता
6. परमेश्वर का सर्वोपरि प्रकाशन
7. उद्धार का सर्वोपरि सन्देश
8. पवित्रीकरण का सर्वोपरि साधन
9. अध्ययन का सर्वोपरि विषय
10. प्रचार का सर्वोपरि विषय
11. गर्व का सर्वोपरि विषय
12. सुुसमाचार की उपेक्षा करने के विरुद्ध एक चेतावनी
13. अन्तिम सम्बोधन
“रूपान्तरण के पर्वत पर चेलोंंने प्रभु यीशु को सूर्य के समान प्रज्वलित देखा। आज हम मसीह के प्रताप को सुसमाचार में प्रज्वलित देखते हैं। पॉल वॉशर हमारी दृष्टि को हमाारे मसीही जीवन और सेेवाकार्य के लिए सुसमाचार की सर्वश्रेेष्ठता पर केेन्द्रित करते हैं। अतीत के विख्यात प्रचारकों और उपदेशकों की बुद्धि का लाभ उठाते हुए वॉशर ने हमारी आत्मा के लिए एक दावत का आयोजन किया है और हमें बड़ा प्रबल प्रोत्साहन दिया है कि हम अपने प्रत्येक काम में अपनी दृष्टि सुसमाचार पर लगाए रखें।”
जोएल आर. बीक, अध्यक्ष, प्युुरिटन रिफोर्मड थियोलॉजिकल सेमिनरी, ग्रैण्ड रैपिड्स, मिशिगन.
“इस पुस्तक में पॉल वॉशर ने अपना सर्वोत्तम प्रस्तुत किया है और अब तक के महानतम विषय, अर्थात प्रभु यीशु मसीह की सर्वोपरिता पर विस्तार सेे लिखा है। इन दिलचस्प पन्नों में वॉशर ने दर्शाया है कि प्रभु यीशु का व्यक्तित्व और कार्य अल्फा और ओमेगा है, और सुसमााचाार के सन्देश का विषय-वस्तु और सार है। इस पुस्तक को एकाग्रता केे साथ पढ़ें क्योंंकि इसमें आपके लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण सत्य लिखा हैै।”
स्टीवन जे. लॉसन, अध्यक्ष, वन पैशन मिनिस्ट्रीज.
“कोई भी सच्चा विश्वासी इस तथ्य को जानता है कि या तो मसीह हमारा सब कुछ होना चाहिए या फिर कुछ भी नहीं। इसका कारण यह है कि वह असीम रूप से प्रतापी परमेश्वर-मनुष्य है और उसने हमारे लिए ऐसा अद्भुत उद्धार अर्जित किया है, जो वर्णन से बाहर है। पॉल वॉशर ने पवित्रशास्त्र से परिपूर्ण और ऐतिहासिक तथ्योंसे भरपूर अपनी इस पुस्तक के माध्यम से इन असाधारण वास्तविकताओं को हमाारे साामने प्रस्तुत करके एक प्रशस्त काम किया है। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप परमेश्वर की आराधना करने से स्वयं को रोक नहीं पाएँँगे क्योंकि आपकी आत्मा मसीह की अकल्पनीय सम्पन्नता से पुनः सन्तृप्त हो जाएगी!”
कोनराड म्बेवे, काबवाटा बैपटिस्ट चर्च के पासबान और ज़ाम्बिया के लुसाका में स्थित एफ्रीकन क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के संंस्थापक कुलपति.
Reviews
There are no reviews yet.