Description
यह किताब मसीहि अगुवे और शिक्षकों को इस विषय स्पष्ट ज्ञान और समज देती है कि बाइबल प्रेम के विषय मे क्या सिखाती है। यह समझ एक स्वतंत्र अगुवे होने के नाते आपके लिये एवं संपूर्ण कलीसिया के लिये महत्पूर्ण है। यह किताब रिश्तों से संबधित आपके गुणो को प्रभावशाली रिती से विकसित करेगी। सेवकाई मे आपकी प्रभावशिलता को बढाएगी। निरर्थक झगङों और विभाजनो को कम करेगी। स्वस्थ कलीसिया की स्थापना करेगी। सुसमाचार प्रचार को बढावा देगी।
यदि आप एक संडे स्कुल शिक्षक, युवा कार्यकर्ता, पुरुषों या स्त्रियों की सेवकाई के अगुवे, प्रशासक, संगीत निर्देशक, प्राचीन, सेवक, पासबान, मिशनरि या प्रचारक के रुप में लोगों की अगुवाई करते या उन्हें सिखाते हो तो यह किताब और अधिक प्रेम करनेवाला अगुवा या शिक्षक बनने मे आपकी सहायता करेगी।
Reviews
There are no reviews yet.